SEO(सर्च इंजिन ऑप्टमाइज़ेशन) कैसे करते हैं आइये SEO Hindi Me सीखें
वेबसाइट बनाने के बाद लोगो के सामने सबसे बड़ी समस्या ये आती है की वेबसाइट के उप्पर ट्रैफिक कैसे आये. ट्रैफिक का मेरा मतलब वेबसाइट के उप्पर लोग कैसे आएं क्यूँक्कि जबतक वेबसाइट के उप्पर ट्रैफिक नहीं आएगी Website का कोई फ़ायदा नहीं। तो वेबसाइट पे trafffic कैसे लाना है इन पूरी प्रक्रिआ को SEO यानी सर्च इंजिन ऑप्टमाइज़ेशन कहते हैं। आइये SEO Hindi Me जाने।
SEO दो प्रकार के होतें हैं।
1. On Page SEO (ऑन पेज SEO ) - ऑन पेज SEO का मतलब आप अपने website में कुछ भी यानि Search Engine के Guidelines के तहत कुछ भी Change करते हो वो ऑन पेज SEO के अन्तर्गत आता है.अब बात ये आती है की Search Engine का Guidelines क्या है सबसे पहले आपके वेबसाइट में Meta Tag होने चाहिए Meta Tag का मतलब
Title Tag -
Title or Title Tag का मतलब 40 से 70 Character HTML Element होता है जो आपके वेबसाइट के कॉन्टेंट को specifies करता है इससे user और Search Engine दोनों को समझ में आता है कि आपके वेबसाइट किस के बारे में है.
Description Tag -
Description Tag website में Short HTML Element होता है जो title link के नीचे होता है जो की वेबपेज को शार्ट describe करता है.
Keyword Tag -
Keyword एक Single Word or Phrase होता है. हमें कुछ इंटरनेट से जानना होता है तो हम सर्च इंजिन में जो भी word or phrase type करते हैं वो Keyword होता है
ये 3 Tag वेबसाइट के लिए महत्तवपूर्ण होता है. इसके अलावे हम जो पोस्ट लिखतें हैं उसमे Content का काउंट minimum 350 word होनी चाहिए। और पोस्ट में minimum 3% Keyword होने चाहिए.
2. Off Page SEO(Off पेज SEO) -
किसी भी वेबपेज को रैंक कराने के लिए जितना ऑन पेज SEO जरुरी होता है उतना ही Off पेज SEO जरुरी होता है। पहले ये जानलें की Off Page SEO होता क्या है. वेबसाइट को Search Engine में Rank करने के लिए जब हम वेबसाइट के बाहर कुछ भी Change Search Engine Guidelines के अनुसार करते हैं तो ये Off Page SEO होता है।
Off Page SEO में Basically Link building करते हैं। Off Page SEO दो प्रकार के होते हैं।
1. Inbound Link
2. Outbound Link
1. Inbound Link - जब हम अपने अपने वेबसाइट Or Webpage का लिंक किसी अन्य वेबसाइट से लिंक करते है और उस वेबसाइट के User उस लिंक पे click करके आपके webpage पे आता है तो इस टाइप के लिंक को inbound link कहते हैं। जब आप अच्छे वेबसाइट पे लिंक build करते है जिसका PA or DA High होता hai तो इससे आपके वेबसाइट पे link juice पास होता
ConversionConversion EmoticonEmoticon